Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बसपा का विधानसभावार कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जारी

अम्बेडकरनगर(स्पष्ट आवाज)। बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा अकबरपुर में रविवार को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है, जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलकर पूरे देश में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष कर रही है बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती अपने चार बार के शासनकाल में सर्वाधिक नौजवानों को स्थाई रोजगार देकर जहां गरीबी मिटाने का प्रयास किया है, वही अंबेडकर नगर जनपद सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचलों का भरपूर विकास किया है, बसपा शासनकाल के दौरान अपराध नाम की कोई चीज नहीं रहती थी वही आज खुले आम अपराधियों का बोलबाला है आए दिन सैकड़ों घटनाएं हो रही हैं सरकार अपराध को रोक पाने में असफल साबित हो रही है, उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर अकबरपुर सेक्टर आहेथा ग्राम रेवरा में कही। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज के साथ-साथ पिछड़े वर्गों का सबसे ज्यादा राजनीतिक भागीदारी देकर उनके मान सम्मान स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है इतिहास गवाह है आजादी के बाद सबसे ज्यादा राजनीतिक भागीदारी आज पिछड़े समाज को बहुजन समाज पार्टी ने दिया है, और युवाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देने का काम किया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे मुख्य मंडल प्रभारी अयोध्या राम विलास भास्कर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही उत्तर प्रदेश में जहां चार बार सरकार बनाने में सफल रही है वहीं आज देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है और 2024 में बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी डॉ दयाराम राजभर ने भी अपने विचारों को रखने का काम किया। प्रशिक्षण शिविर का संचालन बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने किया। प्रशिक्षण शिविर में जिला महासचिव राधेश्याम राजभर, जिला कार्यकरणी सदस्य रजेंद्र भारती, जिला सचिव विनायक निषाद, कुंवर गौतम, विजय कुमार, जय प्रकाश सैनी, रघुराज विमल, राज कुमार गौतम, दिनेश पाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About The Author