Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सरसों तेल सस्ता, दालों में मिलाजुला रुख

वैश्विक बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा वहीं दाल की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 17 रिंगिट फिसलकर 5313 रिंगिट प्रति टन रह गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.51 सेंट उतरकर 58.27 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
वैश्विक बाजार की गिरावट का घरेलू बाजार पर असर दिखा। उठाव कमजोर पड़ने से सरसों तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। वहीं, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि चीनी के भाव स्थिर रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान चना 100 रुपये और चना दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई जबकि उड़द दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई। वहीं, मसूर दाल, मूंग दाल और अरहर दाल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
अनाज : अनाज मंडी में सुस्ती रही। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

About The Author