Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Sitapur News : नौकर की गोली मारकर हत्या

 विरोधी को फंसाने के लिए मालिक ने पेट में मारी गोली, 4 साल से कर रहा था नौकरी, कातिल अरेस्ट, असलहा बरामद

Sitapur: महोली ( स्पष्ट आवाज़ न्यूज़ ),  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मजदूर किसान की साजिशन गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरत की बात यह है कि कातिल ने ही डायल 112 पुलिस को फोन पर अपने विरोधी द्वारा नौकर को गोली मारकर भागने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो सच सामने आ गया। खेतों में कांबिंग के दौरान पुलिस ने आलाकत्ल सहित आरोपी को दबोच कर हिरासत में ले लिया। पुलिस कस्टडी में कालर (मालिक) ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए नौकर को गोली मार देने की बात स्वीकारी। मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़िया गांव का है।

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फिंगरप्रिंट इकट्ठा किये
4 साल से कर रहा था नौकरी मजदूर –

भुड़िया गांव निवासी कल्लू पासी पुत्र परागी ने बताया कि उसका चचेरा बड़ा भाई नोखे (45) पुत्र जोधई मजदूरी पर गांव में किसानी करता था। नोखे अविवाहित था। करीब चार साल से वह गांव के ओम सिंह उर्फ छोटू पुत्र अवधेश के खेत में मजदूरी करता था और उन्हीं के मकान पर रहकर चाकरी किया करता था। ओम सिंह गांव के पुनीत मिश्र से विरोध मानता था। अपनी रंजिश निकालने के लिए ओम सिंह कई बार पुनीत को फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रच चुका था, लेकिन असफल रहा।

हत्या के बाद डायल 112 पर दी सूचना –

बुधवार की रात करीब 10:30 बज ओम सिंह ने अपने घर से दूर विषय सिंह के बंद मकान के सामने सरकारी हैंडपप के निकट नोखे के पेट में 315 बोर के अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली मारने के बाद उसने डायल 112 सहित पुलिस अधिकारियों को अपने विरोधी द्वारा नोखे को गोली मारकर फायरिंग करते हुए भागने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच- पड़ताल की तो पता चला कि वारदात के कुछ देर पहले तक मृतक ओम सिंह के साथ ही था। खेतों में कांबिंग के दौरान इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने ओम सिंह को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने की पूछताछ, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके से मिले कांच के गिलास और असलहे से फिंगरप्रिंट लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद टीम अपने काम में जुट गई। मृतक के चचेरे भाई कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने ओम सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

 

About The Author