Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

रैपर डिनो जेम्सी ने अपने नए गाने ‘साउंड दे’ को किया रिलीज  

लखनऊ:  लोकप्रिय भारतीय रैपर और कम्पोजर डिनो जेम्सर ने अपने नये रिलीज साउंड दे से इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अपने अनोखे स्ट्री ट हिप-हॉप साउंड और दिल को छूने वाले लिरिक्सअ के लिये मशहूर डिनो को अपने पहले सिंगल “गर्लफ्रैंड’’ के बाद एक अच्छी  फैन फॉलोइंग मिली थी और उन्‍होंने खूब वाह-वाही बटोरी थी। यह रैपर अपने म्‍यूजिक स्टाएइल को लगातार नया बना रहा है और अपने सुनने वालों को नया और ताजा म्‍यूजिक दे रहा है, जिसका उदाहरण केमिकल्सन, दूरियाँ और विशलिस्टा जैसे गाने हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर सुने गाना- smi.lnk.to/SoundDe

‘साउंड दे’ एक हाई-वोल्टेछज वाला धमाकेदार गाना है, जो डिनो के तेज वोकल्सन और गूंजने वाली बेस लाइन से पावर्ड है। इसका एनर्जेटिक हिप-हॉप बीट और अक्खकड़ इमोशंस आपको इसमें होने का एहसास देंगे। यह म्‍यूजिक वीडियो भारत में बढ़ते रैप कल्चछर का आइना है और एक अंडरग्राउंड पार्टी दिखाता है, जिसके अक्खाड़ और चुंबक की तरह खींचने वाले कंपन हर किसी को यकीनन पैर थिरकाने पर मजबूर कर देंगे। डिनो जेम्सव के ‘साउंड दे’ को सोनी म्‍यूजिक ने रिलीज किया है, यह शहरी संस्कृंति की झलक देता है, जो इस गाने और इसके दिलकश लिरिक्सं को प्रासंगिक बनाती है। डिनो जेम्सि मिलेनियल्सप के बीच काफी लोकप्रिय सिंगर और यूट्यूबर हैं। उनके पास 4.89 मिलियन सब्ससक्राइबर्स हैं। वह जेम्सप के प्रेरक लिरिक्सर से खुद को जोड़कर देखते हैं और उनके म्‍यूजिक से काफी मोटिवेट होते हैं।

अपने अनुभव के बारे में पूछने पर डिनो जेम्स् ने कहा, ‘’साउंड के हमारी जिन्देगी में बड़े मायने हैं, चाहे हम उन्हेंट माने या नहीं। वह हमारे मूड को प्रभावित करता है, हमें भावुक बना देता है और हमें एनर्जी भी देता है। इस समय और इसके पहले हम जिस स्थिति से गुजरे हैं, उसे देखते हुए हमें कुछ ऐसा चाहिये, जो हमें आशा से भर दे। और यह गाना इसी के लिये है। यह तेज आवाज वाला है, दमदार है और इसे सुनते ही आप उठकर अपना काम शुरू कर देंगे।

इसके अलावा, मैं हिपहॉप गेम का स्टू डेंट हूँ और हिप हॉप म्‍यूजिक के सभी बेहतरीन पार्ट्स को आगे लाना चाहता था। जैसे कि मजबूत बीट्स और मेलोडी से पावर्ड हार्ड बार्स और कॉम्पीलेक्स  लिरिकल स्की म्सू। इसलिये मुझे लगता है कि यह गाना भी हिप हॉप कल्च‍र को संजोये हुए है। मेरा मानना है कि अपने फैंस के साथ मेरा रिश्ताी बड़ा मजबूत है और वे मेरे म्‍यूजिक से इस तरह रिलेट करते हैं, जिसमें इमोशन होता है। मुझे उम्मीऔद है कि वे इस गाने के साथ भी उसी तरह रिलेट कर सकते हैं। तो छोटे उठ, हेडफोन्‍स लगा और साउंड दे!’’

यह गाना अब सभी स्ट्री मिंग प्ले’टफॉर्म्स  पर उपलब्ध  है।

यहाँ स्ट्रीबम करें: smi.lnk.to/SoundDe

About The Author