Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

प्रशांत किशोर ने छोड़ा कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार का पद, जानें वजह

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं, इसलिए वे प्रधान सलाहकार के पद को छोड़ना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर के बारे में अटकले लगाया जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर न तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ कहा गया है और न ही प्रशांत किशोर की तरफ से। लेकिन कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे थे और तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल, प्रशांत किशोर ने साल 2017 में पंजाब विधानसभा के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी। हाल ही में प्रशांत किशोर की कंपनी, इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल जीत दिलवाने में मदद की है। प्रशांत किशोर ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए अभियान की कमान संभाली थी।

About The Author