Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

5 अगस्त को इतिहास रखेगा याद, पहले अनुच्छेद 370-राम मंदिर निर्माण और अब मिला मेडल: पीएम मोदी

भारत के इतिहास में 5 अगस्त का नाम दर्ज हो गया है। इस दिन अनुच्छेद 370, राम मंदिर भूमी पूजन और आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि अगस्त का यह महीना भारत के इतिहास में उसकी शुरुआत देखिए, एक प्रकार से उपलब्धियां लेकर आया है, ऐसा लग रहा है कि भारत की विजय की शुरुआत हो चुकी है, इसमें भी आज की 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है।

उन्होंने कहा कि इतिहास इसको सालों तक दर्ज करेगा, यह 5 अगस्त ही है जब 2 साल पहले देश ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को शसक्त किया था, 2 साल पहले 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और सुविधा का भागीदार बनाया गया था। पिछले साल इसी 5 अगस्त को करोडों भारतीयों ने सैंकड़ों साल के बाद भव्य राम मंदिर की तरफ पहला कदम रखा था, आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज 5 अगस्त की तारीख को ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर से स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है, करीब 4 दशक के बाद यह स्वर्णिम पल आया है। जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर प्राप्त करने का बहुत बड़ा देश को तोहफा दिया है, यह भी संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए इतना पुण्य आयोजन हो रहा है। मेरे गरीब परिवार के भाई बहनों 80 करोड़ के लोगों को अनाज मुफ्त में मिल रहा है लेकिन मुझे उसमें शामिल होकर इस पुण्य कार्यक्रम में आकर आपके दर्शन का अवसर मुझे मिला है। एक तरफ हमारा देश हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल के बाद गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में ऐसी चीजें कर रहे हैं मानो सेल्फ गोल करने में लगे हों।

विरोधियों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ये महान देश, इस देश की महान जनता ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकता, ये लोग देश को और देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है। वो संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ की जनता देश को रुकने न देने में लगे हुए हैं। हर कठिनाई को चुनौती देते हुए देश हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, सिर्फ बीते कुछ हफ्तों के कीर्तिमान देखें, जब देश नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगा था और ये लोग देश को रोकने में लगे हुए थे।

यूपी के लोगों का योगदान महत्वपूर्ण

जब देश पर पहले इस तरह का बड़ा संकट आता था तो देश की तमाम व्यवस्थाएं बुरी तरह से हिल जाती थी, लोगों का विश्वास भी डिग जाता था लेकिन आज भारत और प्रत्येक नागरिक पूरी ताकत से मुकाबला कर रहा है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो, दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान हो या फिर भारतवासियों को भुखमरी से बचाने का सबसे बड़ा अभियान हो, लाखों करोड़ रुपए के ये कार्यक्रम आज भारत सफलता के साथ आगे बढ़ा रहा है। महामारी के इस संकट के बीच भारत ने बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण करने वाले लोग और बड़े बड़े प्रोजेक्ट को भी रुकने नहीं दिया। यूपी और यूपी के लोगों ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।

About The Author