Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अन्याय यात्रा में शामिल 82 लोगों से मुकदमे वापस लेने की मांग की गई राष्ट्रपति से

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया डीएम को 
बिजनौर,  ( स्पष्ट आवाज ) जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी की तथा संचालन जिला महासचिव नज़ाक़त अल्वी ने किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहान पर कार्यकर्ताओं ने भारतीय राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा,महान समाज सुधारक स्व० माननीय काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |
बैठक के बाद जिले के कोने कोने से आये कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय से इकट्ठा हो कर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी एवं जिला महासचिव नज़ाक़त अल्वी के नेतृव में जुलुस की शक्ल में नारे बाज़ी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर निम्न मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को दिया।
कांग्रेस जनो ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2015 में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को निकाली गई अन्याय प्रतिकार यात्रा में नामजद 82 लोगो मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष/पूर्व मंत्री अजय राय  को छोड़कर शेष 81 लोगो के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया गया जिसका सन्दर्भ लेते हुए अपर सत्र न्यायालय वराणसी  ( एम०पी०/एम०एल०ए० कोर्ट)ने उन 81 लोगो को बरी कर दिया इससे स्प्ष्ट है कि सनातन का नाम लेने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार न सनातन के प्रति समदृष्टि रखती है और न ही कानून के समक्ष क्षमता पर आधारित विधि के शासन में इसका विश्वास है,इसके लिए सनातन शब्द किसी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक नही है,बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का एक हत्यार मात्र है।महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से मांग करती है कि उपरोक्त घटना की दुबारा जांच कराकर सभी 82 लोगो पर लगाये गए मुकदमों को वापस लिया जाये, जिससे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष/पूर्व मंत्री अजय राय जी को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर सर्व श्री जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,प्रदेश सचिव सुधीर पाराशर,जिला महासचिव नज़ाक़त अल्वी,पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी,सुधीर कुमार एड०जिला उपाध्यक्ष,हुकम सिंह,श्रीमति मीनाक्षी सिंह,अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन अनीस विशाल अंसारी,मिस बाबुल हसन,जसराम सिंह,अब्दुल समद आज़ाद,मो०सलीम अहमद,एड०,एड०ज़फ़र मलिक,वसिउर रहमान,लोकेंद्र चौहान,हाजी नसीम अंसारी,सलाउद्दीन सेफ,शजर तैयब,फैसल तैयब,चौधरी अयान जावेद,खालिक हुसैन,हरि सिंह सागर,मेराज सिद्दीकी,खलीक चौधरी,डा०अथर जुनैद चंदन,रहनुमा परवीन,शबिन उर्फ पूनम,विरेश गहलोत,शादीलाल मारवाड़ी,अहसन जमील,अनिल कुमार,इकबाल अहमद,सुधीर कुमार रवि,मो०निज़ामुद्दीन,इकरार अहमद,हिलाल अहमद छुटवा,मौलाना शेर अली,आबिद हुसैन,नसीम मंसूरी,नईम अहमद मंसूरी,नोशाद अहमद मुन्ना,करीमुद्दीन,निसार अहमद,मो०रफत नेता,पुष्पा सेनी,सुशील चौधरी,खुर्शीद अनवर कासमी,शकील अहमद,राहुल,,फेज आलम मंसूरी,फुरकान महमूद अंसारी,नाज़िम ज़बी,जमालुद्दीन, सनी सिंह,असलम चौधरी,शमशुद्दीन सिद्दकी, सिकन्दर आबाद अंसारी,फैजान सुल्तान,आरिफ अहमद,नोशाद चौधरी,महेंद्र कश्यप,जुल्फिकार अहमद अंसारी,तारिक खालिद,फहीम अहमद आदि। ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मांगेराम चौहान जी को दिया

About The Author