Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सितंबर में कुल 12 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

कोरोना काल के चलते आज कल हर काम ऑनलाइन हो जाता हैं। इस समय बैंक से जुड़े काम भी ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम के चलते लोगों को बैंक की शाखा में जाना पड़ जाता है। इस बीच सितंबर के महीने में बैंक कुल 12 दिन तक बंद रहने वाले हैं। इसलिए समय रहते अपना जरुरी काम निपटा सकते हैं। तो आइए जानतें हैं कि बैंकों की छुट्टी किस-किस दिन है।

ये होंगे 6 दिन के वीकली ऑफ

RBI के नियमों के अनुसार बैंकों में अब हर दूसरे शनिवार की छुट्टी होती है। इसलिए अब बैंक कर्मचारियों को 6 दिन का वीकली ऑफ मिलता है। इस बार सितंबर में ये वीकली ऑफ 5, 11, 12, 19, 25 और 26 सितंबर को पड़ रहा है। इसमें 11 और 25 तारीख को शनिवार और बाकी दिन रविवार है।

सितंबर में पड़ेंगे ये त्योहार

RBI के नियमों के हिसाब से कुछ त्योहारों के लिए अनिवार्य बैंक हॉलिडे होता है। जबकि कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर Negotiable Instrument Acts के तहत बैंकों की छुट्टियां होती हैं। इस महीने इस तरह के त्यौहारों में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, कर्म पूजा, इंद्रयात्रा और नारायण गुरु समाधि दिवस शामिल हैं।

ये है राज्यों के हिसाब से छुट्टी की लिस्ट

त्योहारों की छुट्टी में सबसे पहला बैंक हॉलिडे 8 सितंबर को गुवाहाटी के लिए होगा। इस दिन श्रीमंत शंकरदेव की तिथि है। इसके बाद 9 सितंबर को हरितालिका तीज है, जिसके वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। वहीं देश के अधिकतर राज्यों में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। बैंकों में इसकी छुट्टी 10 सितंबर को होगी। कुछ एक जगहों पर ये छुट्टी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यानी 11 सितंबर को भी हो सकती है, जैसे पणजी।

इसके बाद 17 सितंबर को रांची में ‘करमा पूजा’ के चलते बैंक हॉलिडे रहेगा। वहीं 20 सितंबर को गंगटोक में ‘इंद्र यात्रा’ की छुट्टी होगी।  21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से बैंक हॉलिडे रहेगा।

About The Author