Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 46 हजार से ज्यादा मरीज, मौतों का आकड़ा बढ़ा!

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं जबकि 500 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले आए हैं जबकि 31 हजार 374 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस समय अवधि में 509 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।

जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947 हो गई है। वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर  3,59,775 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 31,374 कोरोना मरीज डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में 509 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है।

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) की तुलना में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) में इजाफा हुआ है। जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है। भारत में फिलहाल कोरोना के 3,59,775 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक कुल 3,18,52,802 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर अब तक ठीक हो चुके हैं।

About The Author