Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बसवराज बोम्मई बनें कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बेंगलुरु कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बनाया गया है। बुधवार को बसवराज बोम्मई ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अभी सिर्फ बी. बोम्मई ने ही शपथ ली है यानी मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा।

बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सीएम पद की रेस में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इसमें सबसे आगे लिंगायत विधायकों में बसवराज बोम्मई ही चल रहे थे, बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह ‘जनता परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं।

बोम्मई बीएस येदियुप्पा की कैबिनेट में गृह मंत्री रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल तीन बजे बसवराज बोम्मई राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्य के गवर्नर थावरचंद गहलोत पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के दिन सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।

बसवराज बोम्मई को पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी विश्वासपात्र के रूप में देखा जाता है।इससे पहले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे बसवराज बोम्मई ने शाम 7.30 बजे विधायक दल की बैठक से पहले कुमारा क्रूपा गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, किशन रेड्डी और अरुण सिंह से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके नाम को लेकर कयास और तेज हो गए थे। बसवराज का बेहद ही करीबी माना जाता है।

इसके साथ ही वे येदियुरप्पा की पहली पसंद माने जा रहे थे। उत्तर कर्नाटक से आने वाले बसवराज को लिंगायत समुदाय से भी समर्थन हासिल था। वे भी लिंगायत समुदाय से आते हैं। और ‘जनता परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एसआर बोम्मई ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी। इससे पहले दिन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ येदियुरप्पा से मुलाकात की थी।

About The Author