Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बाराबंकी : बस और ट्रक की टक्कर में 18 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। मामला बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र का है। जहां लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से बात करके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों को उनके घर भेजने के निर्देश दिए हैं।

एडीजी, लखनऊ जोन सत्य नारायण साबत का कहना है कि ने बताया कि इस हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

About The Author