Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पंचायत चुनाव : गांव की सरकार बनाने में दिख रहा उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़

बेगूसराय। पंचायत चुनाव (panchayat election) प्रक्रिया के तहत बुधवार को द्वितीय चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 216 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुरुष पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

मतदान सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया लेकिन कई मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन एवं ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। बाद में बायोमेट्रिक सिस्टम एवं ईवीएम को बदलकर वहां मतदान शुरू कराया गया है। मेहदौली बूथ पर सुबह से ही काफी संख्या में मतदाताओं की भीड़ जुट गई थी लेकिन बायोमैट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी के कारण मतदान समय से शुरू नहीं हो सका। सूचना मिलते ही डीडीसी सुशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे तथा मशीन को बदलकर मतदान शुरू कराया जा सका।

जिला भर के तमाम अधिकारी लगातार विभिन्न बूथों का जायजा ले रहे हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों और मुहल्लों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं। गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है और तमाम जगह लंबी कतार लगी हुई है। जितिया के कारण महिला मतदाताओं की संख्या कम रहने के कारण की संभावना है लेकिन सुबह में मौसम अनुकूल रहने के कारण महिलाओं ने सबसे पहले मतदान करने का प्रयास किया। अधिकतर महिलाओं ने पहले मतदान करने के बाद ही भोजन बनाने का निश्चय किया। जिसके कारण तमाम मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ मतदाताओं की भीड़ जुटी हुई है। इस बार के चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम से पहचान के बाद ही निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कराने का निर्देश दिया गया है।

इसके कारण कुछ अधिक समय लग रहा है, वहीं सभी मतदाताओं को ईवीएम एवं बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करना है। जिसके कारण समय अधिक लग रहा है और इससे भी मत प्रतिशत में तेजी नहीं आ रही है, लेकिन लोग काफी उत्साहित हैं। अभ्यर्थी के समर्थकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से मतदान केंद्र पर चलने की अपील की जा रही है, कई जगह लोगों को लुभाया भी जा रहा है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवानपुर में 430 पदों के लिए 1648 अभ्यर्थी मैदान में हैं तथा सभी जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।

About The Author