Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

कोरोना का कहर: एक स्कूल में 60 बच्चे मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच बेंगलुरु के एक स्कूल में 60 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बेंगलुरु शहर के अर्बन डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि शहर में श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से एक शिक्षण संस्थान है। यहां रविवार को एक बच्चे ने उल्टियां और डायरिया की शिकायत की थी। जिसके बाद हमने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी 480 स्टूडेंट्स का टेस्ट करवाया, जिनमें से 60 बच्चे पॉजिटिव मिले।

उन्होंने बताया कि यह एक बोर्डिंग स्कूल है, छात्र पिछले एक महीने से वहां थे और जब वे आए तो उनमें कोई लक्षण नहीं थे। जो 60 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से सिर्फ 2 में कोविड के लक्षण दिखाई दिए हैं। हमारी टीम वहां पर मौजूद है, हमने सभी का टेस्ट किया है।

अर्बन डिप्टी कमिश्नर  ने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा 7वें दिन दोबारा से टेस्ट करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल को 20 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है, प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ये कदम उठाया है। जो 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 14 तमिलनाडु से हैं बाकि बच्चे राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं।

 

About The Author