Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Covid: देश में मिले 38 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज, मौतों का आंकड़ा बढ़ा!

देश में कोरोना के मामले में उतार चढ़ाव जारी है। कोरोना की इस लहर को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 628 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 617 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 861 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 153 एक्टिव मामले हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं।

About The Author