Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Covid 19: एक दिन में सामने आए 45 हजार से ज्यादा मामले, जानें मौतों का आंकड़ा!

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। लोगों के दिलों में तीसरी लहर को लेकर डर पैदा हो गया है। सरकार भी इस महामारी से निटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते 24 घंटे में 45,352 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 366 लोगो की मौत हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 366 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

About The Author