Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

SBI फार्मासिस्ट एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां जाकर जल्द करें डाउनलोड

बैंक की परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। क्‍लरिकल कैडर में फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 13 सितंबर 2021 को होगी।

ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Opportunity सेक्‍शन पर जाएं। अब लेटेस्‍ट अनाउंसमेंट सेक्‍शन में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। साथ ही अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

एग्‍जाम की डिटेल

एग्‍जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, गणित तथा रीज़निंग से 25 नंबर के 25 सवाल प्रति विषय होंगे। इसके बाद व्यावसायिक ज्ञान के 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी होंगे। पूरी परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

About The Author