Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा, जानें वजह!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से इसकी पुष्टि की है। इस्तीफे को लेकर सिन्हा ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मालूम हो कि अमरजीत सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था। इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है। इस साल पीएमओ से यह दूसरा अहम इस्तीफा है। इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने पद त्याग दिया था।

बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया गया था। तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे। वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही। सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में भी सेवा दे चुके हैं।

About The Author