Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पीएम मोदी आज उज्जवला योजना 2.0 की करेंगे शुरुआत, जानें किसे मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) आज यानी 10 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। यह गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौपेंगे।

महोबा जिले के एक सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा कि वह इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण में राज्य के गरीब परिवारों को कुल एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी महोबा की पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित जैव ईंधन प्रदर्शनी की भी शुरुआत करेंगे।

उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक PMUY की नामांकन प्रक्रिया में बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होगी।

 

About The Author