Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

गणेश पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ

जलालाबाद/शाहजहांपुर। भगवान परशुराम रामलीला समिति के द्वारा को गणेश पूजन के साथ ध्वजा पताका स्थापित की गई कस्बे में वर्षो से चली आ रही परम्परा का निर्वाह करते हुए रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया नगर परशुराम मंदिर से महंत सत्यदेव द्वारा ध्वजा पताका को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां गणेश पूजन के साथ ध्वजा पताका को स्थापित किया गया। इस दौरान विनोद चन्द्र शर्मा मनमोहन द्विबेदी सर्वेश पाठक अशोक द्विबेदी जितेंद्र मिश्रा  भूपेंद्र सिंह उर्फ भन्नु  शिववीर। सिंह चौहान  पुनीत सक्सेना  कमल पाण्डेय  बिमल गुप्ता  सुनील सिह सैजना केशव मिश्रा गौरब राघव रविकान्त मिश्रा डिम्पल गुप्ता टिन्नी गुप्ता टीटू भारद्वाज प्रशान्त सक्सेना प्रदीप मिश्रा मुनिराज सिंह अर्पित गुप्ता विपिन सिंह आकाश मिश्रा सुनील मिश्रा अमित अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। शाहजहांपुर ।बीती शाम लार्ड बुद्धा एजुकेशनल एण्ड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में शाहजहांपुर के पुवायां रोड स्थित बुद्ध विहार में 5 दिवसीय धम्म देशना का शुभारंभ बुद्ध वंदना से हुआ। डॉ. स्वरुपानंद महास्थविर (वाराणसी) तथा भंते करुणानंद (बालामऊ) ने उपासकों को त्रिसरण ग्रहण कराने के उपरांत धम्म के अनुशासन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 10 पारमिताओं को अपनाते हुए अपनी मनोवृत्तियों को अनुशासन में रखकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. मनुष्य को असत्य और प्रमाद से स्वयं को बचाकर चलना चाहिए। पूर्व में सोसायटी के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह ने अतिथि भंतेजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर भगवंत राम, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश प्रसाद, जगदीश चंद्रा,  डॉ. वाई.पी. गौतम, कवि ज्ञानेन्द्र मोहन ‘ज्ञान’, अनूप कुमार एडवोकेट, राजेश्वर सिंह, एडवोकेट बृजेश कुमार, शैलेन्द्र गौतम, रामसेवक गौतम, विनोद छावला, योगेश कुमार, शीलांकर बौद्ध, रामजीत दिवाकर, तोताराम बौद्धाचार्य, बृजपाल, एडवोकेट अमन कुमार शम्मी, स्थानीय विहाराधीश चंद्र रतन महाथेरा सहित काफ़ी संख्या में उपासक उपासिकाएँ उपस्थित रहे। आज की धम्म देशना के अंत में एस एल गौतम ने सभी का आभार ज्ञापित किया। दूसरे दिन की धम्म देशना भी उपरोक्त स्थल पर सायं 4 से रात्रि 8 बजे तक होगी.

About The Author