Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बंगलादेश की स्पीकर ने नारी शक्ति वंदन को सराहा

नयी दिल्ली) बंगलादेशी संसद की अध्यक्ष शिरीन शरमिन चौधरी ने भारत में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई सीटों पर आरक्षण देने वाले नारी शक्ति वंदन अधिनियम की सराहना करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने के इच्छा व्यक्त की है।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ एक बैठक में सुश्री चौधरी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम काे एक सराहनीय कदम बताया। सुश्री चौधरी यहां कल से शुरु हो रहे पी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने गुरुवार को सम्मेलन स्थल यशोभूमि में श्री बिरला से द्वि -पक्षीय मुलाकात की। बैठक के दौरान श्री बिरला ने जी-20 देशों सम्मेलन में ‘नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ का उल्लेख किया और कहा कि इससे इससे समकालीन वैश्विक मुद्दों के व्यावहारिक समाधान की राह खुलेगी। श्री बिरला ने कहा कि सुश्री चाैधरी के विचारों और अनुभवों से पी – 20 की चर्चा अधिक सार्थक, समावेशी और प्रभावकारी होगी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के इच्छा व्यक्त की।

About The Author