Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

खाता धारक को पता नहीं उसके नाम से हो गया दस लाख का लोन

लखनऊ राजधानी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। थाना गुडम्बा क्षेत्र के निवासी के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने दस लाख का लोन ले लिया। खाता धारक को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए और थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।वादी अनुज कुमार पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी-5/590 मोहम्मदपुर खत्री कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ ने थाना गुडम्बा पर सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के दस्तावेजों को वादी की जानकारी के बगैर गलत तरीके से उपयोक करके एक्सिस बैंक से 10 लाख रुपए का पर्सनल लोन फरवरी माह में लिया गया है। जिसकी तीन किस्तें भी उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा जमा की गयी है। जब कि वादी के पास एक्सिस बैंक का किसी भी प्रकार का कोई भी खाता नहीं है। वादी सिर्फ एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक) का धारक है, जिसका लेन देन वादी ने हमेशा समय से किया है। वादी द्वारा उक्त क्रेडिट कार्ड लोन होने की तिथि के बाद अप्रैल माह में किया बनवाया गया है। वादी को उक्त पूरे घटनाक्रम की जानकारी वादी की सिविल स्कोर पूरी तरह से खराब होने के बाद सिविल रिपोर्ट के माध्यम से जुलाई माह में हुयी है। एक्सिस बैंक के शहीद पथ के पास स्थित लोन सेंटर से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त लोन की रकम यूनियन बैंक की किसी खाता में ट्रांसफर किया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About The Author