Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सपा परिवार पर दिनेश शर्मा ने कसा तंज, बोले- इज्जत करना सीखे अखिलेश यादव!

कानपुर। मेहरबान सिंह पुरवा में चौधरी हरमोहन सिंह की कोठी में कभी सपा के दिग्गज नेताओं की बैठक होती थी और बड़े-बड़े पार्टी के हित में फैसले लिये जाते थे। लेकिन समय का चक्र ऐसा बदला कि आज उन्ही की जन्म शताब्दी समारोह में उसी परिसर से भाजपा नेताओं ने सपा परिवार पर जमकर तंज कसा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि एक तरफ यह परिवार है (चौधरी परिवार) जहां पर बुजुर्गों और परिवार की इज्जत की जाती है और एक वह परिवार (अखिलेश परिवार) है जहां पर अपनों की ही इज्जत नहीं की जाती।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं त्यों-त्यों प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। सोमवार को मौका था कानपुर में मुलायम सिंह के बेहद करीबी या यूं कहें कि मुलायम सिंह के परिवार (चौधरी हरमोहन सिंह यादव परिवार) में भाजपा नेताओं की मौजूदगी का होना। भाजपा नेता कभी नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए सपा पर तीखे बाण छोड़ रहे थे और कार्यकता व पदाधिकारी के बीच तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी।

मनाया जा था हरमोहन की जन्म शताब्दी समारोह

मौका था स्वर्गीय सांसद हरमोहन सिंह यादव की जन्म शताब्दी समारोह का। इस समारोह में मुलायम सिंह, शिवपाल सिंह, अखिलेश यादव आते रहें, लेकिन आज बदलते राजनीतिक समीकरण में मंच पर मौजूद थे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह। इनके साथ रहे हरमोहन के राज्य सभा सांसद बेटे सुखराम सिंह यादव। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब यह परिवार योगी परिवार से जुड़ गया है जो भाजपा के लिए खुशी की बात है। कहा कि चौधरी हरमोहन जमीन से जुड़े नेता थे और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना था, लेकिन वह नहीं आ सके। हालांकि वर्चुअल रुप से मुख्यमंत्री ने चौधरी हरमोहन को याद कर श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उस परिवार (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) के लोगों को इस परिवार (चौधरी परिवार) से सीख लेना चाहिये। इस परिवार में चौधरी सुखराम अपने पिता हरमोहन की इज्जत करते हैं और हरमोहन अपने पिता जी की इज्जत करते थे। सुखराम का बेटा मोहित भी अपने पिता की इज्जत करता है। लेकिन उस परिवार के लोग अपने बुजुर्गों की इज्जत करना ही नहीं जानता।

About The Author