Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

कमलनाथ पर रामगोपाल का पलटवार कहा वो छुटभैय्ये नेता  

 नई दिल्ली।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं बन पाने की स्थिति में दोनों दल आमने-सामने है। मामला इतना बिगड़ गया है कि दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस के रुख पर नाराजगी व्यक्त की तो कमलनाथ ने पलटवार में कहा कि छोड़िए ना अखिलेश वखिलेश को। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। अब इसी को लेकर अखिलेश यादव की ओर से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये तो सही कहा उन्होंने कि वखीलेश कौन है? अखिलेश वहीं हैं। अगर वे इस तरह की बातें कहते हैं तो समाजवादी पार्टी भी कह सकती है, लेकिन हम इसमें शामिल नहीं होना चाहते। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि कमल नाथ से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं. उसका नाम बहुत अच्छा है। जिनके नाम में ‘कमल’ है वो सिर्फ वखिलेश को ही बुलाएंगे, अखिलेश को नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था… हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा… मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें। समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।”

About The Author