Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Bharat Bandh : यूपी समेत इन राज्यों में सड़कों पर उतरे किसान, कई जगह भीषण जाम

किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को आयोजित भारत बंद ( bharat bandh) का यूपी सहित कई राज्यों में व्यापक असर देखा गया। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने आज ‘भारत बंद’ की अपील की है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद का सबसे असर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा भाजपा के विरोधी दलों द्वारा शासित कई अन्य राज्यों में दिखाई दे सकता है। इस वक्त प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब और हरियाणा में कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। किसानों के इस ‘भारत बंद’ को कई पार्टियों का समर्थन हासिल है।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर ‘महाजाम’

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से सोमवार सुबह हैरान करने वाली तस्वीर आई। यहां बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार है और हजारों कारें सड़कों पर दिखाई दे रही हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण कई जगह सड़कें बंद हैं, वहीं आज सोमवार है तो ऑफिस के लिए भी लोगों का निकलना हो रहा है, ऐसे में गुरुग्राम बॉर्डर पर ऐसा भयावह जाम लगा है।

About The Author