Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

UP Election 2022: इस कारण से स्वामी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पकड़ा सपा का दामन

स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव से मिले
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया है कि पार्टी छोड़ने का निर्णय उनका है इससे उनके परिवार के अन्य लोगों का कोई मतलब नहीं है।स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव से मिले – फोटो : अखिलेश के ट्विटर अकाउंट से

UP Election 2022: आज उत्तर प्रदेश की राजधानी  लखनऊ में  उस  समय  बीजेपी के खेमे में खलबली मच गयी जब सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और इसका फोटो अपने ट्विटर पर शेयर किया।

इसके बाद तो कई विदायकों ने पार्टी से इस्तीफा देने का एक सिलसिला ही चालू  दिया। विधायक रोशन लाल, भगवती सागर और बृजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है। अभी कुछ अन्य समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं। पता चला है कि टिकट के बंटवारे को लेकर उनका भाजपा से विवाद चल रहा था । स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे विधायक रोशन लाल को अंदर नहीं जाने दिया गया। रोशनलाल शाहजहांपुर से विधायक हैं।
मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मैंने सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्ष किया है। आगे भी करता रहूंगा। मुझे जहां भी सामाजिक न्याय साकार होता दिखेगा, मैं वहीं रहूंगा।
  • अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
  • उन्होंने लिखा, ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’
  • मौर्य ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय राज्यपाल जी, राज भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’
आगे की धार और वार देखते रहिए- स्वामी प्रसाद मौर्य

मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आगे की धार और वार देखते रहिए। अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफा देंगे। मैं एक-दो दिन में पूरी स्थिति साफ कर दूंगा कि मुझे क्या करना है।

ये विधायक भी सपा में हो सकते हैं शामिल 

ममतेश शाक्य- पटियाली (कासगंज), विनय शाक्य- विधूना (औरैया) धर्मेंद्र शाक्य- शेखुपुर (बदायूं), बृजेश प्रजापति- तिंदवारी (बांदा), रोशन लाल वर्मा – तिलहर, भगवती सागर – बिलहौर, विधायक नीरज मौर्य-जलालाबाद और अनिल मौर्य – घोरावल के भी इस्तीफा देने की चर्चा है, यह सभी सपा की साइकिल पर सवार हो सकते हैं।

About The Author