Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को मानना हर भारतीय का फर्ज: नकवी

UP news केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि पूजा स्थलों पर लाउड स्पीकर की ध्वनि की तीव्रता के मामले में सभी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानको का पालन करना चाहिये।नुमाइश ग्राउंड में अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहे भव्य बहुउद्देश्यीय सद्भावना मंडप का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री नकवी ने कहा “ मंदिर मस्जिद पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल का जहां तक सवाल है, वहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अपने नियम हैं और इन नियमों को सभी को मानना चाहिए।”
उन्होने सद्भावना मंडप के प्रस्तावित नक्शे और कार्य प्रगति का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह विभिन्न कामों में लोगों के काम आएगा। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले सद्भावना मंडप को उन्होंने पैंडेमिक हालात और अन्य आपदा के दौरान भी लोगों को इसका लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के दूसरे तीसरे माह तक यह कम्युनिटी सेंटर पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा और यह लोगों के विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करेगा।राज्यसभा के उपनेता ने कहा कि मल्टीपरपज कम्युनिटी सेंटर और डिजास्टर मैनेजमेंट के दौरान लाभकारी सद्भावना मंडप में देशभर के आर्टीज़न, जो विभिन्न कलाओं से जुड़े होते हैं, उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलेगा, जिससे उनकी कला में और निखार पैदा होगा। मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

About The Author