Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

केसीआर पर बरसे राजनाथ कहा पूरा कुनबा चला रहा सरकार 

हुजराबाद। चुनावी राज्य तेलंगाना में भी अब सियासी पारा चढ़ने लगा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हुजूराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की केसीआर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां पर केसीआर के परिवार का बराबर हस्तक्षेप रहता है, क्यों? जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनाया था, आपके परिवार को नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार आपको चलानी है लेकिन पूरा परिवार सरकार चला रहा है। तेलंगाना की जनता की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले दस वर्षों में तेलंगाना में विकास नही रहा है, बल्कि एक फैमिली की ही प्राइवेट लिमिटेड बन के रह गया हैं।राजनाथ ने कहा कि तेलंगाना की जनता चाहती है कि स्टेट फर्स्ट, नेशनल फर्स्ट मगर बीआरएस का कहना है कि फैमिली फर्स्ट। राजनीति में फैमिली का होना बुरी बात नहीं है मगर जब पूरे प्रदेश में ‘फैमिली ओनली’ का नाम लिखा जाएगा तो इसे कोई स्वीकार करे मगर बीजेपी कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि BRS ने वादा किया था कि हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। क्या हुआ उस वादे का। आप बताऐं कि कितने परिवारों को उन्होंने रोजगार दिया है। राजनाथ ने कहा कि तेलंगाना में सालों से वैकेंसी बनी हुई है मगर लोगों को नौकरी नही दी जा रही। जब नौकरी के लिए एक्जाम होता है तो पेपर ही लीक हो जाता है। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है। केसीआर गारू आपको यहाँ की जनता से माफ़ी माँगना चाहिये। भाजपा नेता ने कहा कि केसीआर ने ‘दलित बंधु’ स्कीम में तेलंगाना के हर दलित परिवार को 3 एकड़ जमीन देने का वादा किया था। कितने दलित परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ मिला है। आप ही बताइए। BRS ने वादा किया था कि दलित परिवारों को बिजनेस के लिए दस लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा। यह भी नहीं हुआ। जबकि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं। हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की बात की थी। जनवरी में आप सब लोग वहाँ दर्शन कर सकते हैं। हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात की थी, आज वहाँ से 370 समाप्त हो गया है।

About The Author