Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी के 152 रेलवे स्टेशन बनेंगे आदर्श स्टेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट!

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच रेल मंत्रालय आदर्श योजना के तहत अगले साल उत्तर प्रदेश के 152 स्टेशन आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इस बात की जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी है।

दरअसल, लोकसभा में उपेन्द्र सिंह रावत ने रेलमंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में मौजूदा रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण की योजना बना रही है? इसके जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए 1253 स्टेशनों की पहचान की है, जिनमें से अब तक 1206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं। वहीं, बाकी 47 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है।

इस योजना में यूपी के 152 स्टेशन शामिल

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इनमें से 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित किया गया है। वहीं, शेष 21 रेलवे स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

 ये होंगी सुविधाएं

रेलवे स्टेशन में सुधार, वेटिंग रूम, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर मुहैया कराए जाते हैं।

यूपी: इस दिन होगा देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी रखेंगे नींव!

Human Trafficking : रोहिंग्या किशोरियों के साथ तस्कर करते थे घिनौना काम, और फिर…

About The Author