Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में सामने आए 43 हजार नए केस

कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से कम है। पिछले एक दिन में कोरोना से 38,465 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस एक बार फिर से चार लाख से ज्यादा हो गए हैं।

केरल में लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामले 22 हजार के पार आ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 457 हो गई।

देशभर में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 3 हजार 840 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले केरल में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 49 हजार 534 मरीज हैं। देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.38 फीसदी है।

About The Author