Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

विधान परिषद की 36 सीटों पर कल होगा मतदान

UP News उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के उच्च सदन विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्रों की 36 सीटों के लिये कल, शनिवार को मतदान होगा।चुनाव आयोग ने कल सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होने वाले मतदान के लिये तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के बाद 12 अप्रैल को मतगणना होगी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि विधान परिषद चुनाव में सुरक्षा इंतजामाें सहित अन्य व्यवस्थायें मुकम्मल कर ली गयी हैं।इस चुनाव में लोकसभा सदस्य और विधानसभा सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायताें, ब्लॉक एवं नगर निगम सहित सभी प्राधिकरणों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील समझे गये कुछ क्षेत्रों में मतदान के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।
कल मतदान वाली 36 सीटों में से नौ सीट पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने के कारण इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। इनमें से मिर्जापुर सोनभद्र सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अधिकृत उम्मीदवार रमेश यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी विनीत सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय है।इसी प्रकार बदायूं सीट पर सपा के उम्मीदवार विनोद कुमार शाक्य, गाजीपुर सीट पर भोलानाथ शुक्ला और हरदोई सीट पर सपा के राजिउद्दीन ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस कारण से बदायूं सीट पर भाजपा के प्रत्याशी वागीश पाठक, गाजीपुर सीट पर भाजपा के विशाल सिंह चंदेल और हरदोई में अशोक अग्रवाल का निर्विरोध चुना जाना सुनिश्चित है।
अलीगढ़ हाथरस सीट पर सपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह का नामांकन चुनाव आयोग द्वारा जांच में रद्द होने के कारण भाजपा के चौधरी ऋषिपाल सिंह की जीत का रास्ता सुगम हो गया है। इसी प्रकार लखीमपुर खीरी सीट पर सपा के अनुराग पटेल और मथुरा एटा मैनपुरी क्षेत्र की दोनों सीटों पर सपा के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द घोषित हो जाने से इन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है।बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर सीट पर सपा रालाेद ने संयुक्त उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन अंतिम वक्त मेें उसने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा की राह काे आसान बना दिया। गौरतलब है कि इस चुनाव में विधायक आैर सांसद भी मतदाता होते हैं इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनाव क्षेत्र गाेरखपुर में शनिवार को मतदान करेंगे।मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी शनिवार को सुबह आठ बजे विधान परिषद चुनाव में मतदान करेंगे। वह गोरखपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर आज दोपहर बाद लखनऊ से रवाना हो गये।

About The Author