Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अमन पटेल ने पल्लवी  पर लगाया लालची होने का आरोप  अनुप्रिया पटेल और डॉ पल्लवी पटेल की छोटी बहन है अमन पटेल

प्रयागराज। जहाँ अपनादल के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल के परनिर्वाण दिवस पर अपनादल का कार्यकर्त्ता श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अपनादल एस प्रतापगढ़ में एक बड़ी रैली का आयोजन किया। वहीँ एक दिन पहले डॉ सोने लाल पटेल की दूसरे नंबर की  बेटी सिराथू से विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने प्रतापगढ़ में अपनी  बहन एनडीए की सहयोगी पार्टी अपनादल एस की अध्यक्ष अनुप्रियपटेल पर, सत्ता की मलाई चाटने वाला बताया और कहा कि अनुप्रिया पटेल पिता के मौत की सौदागर हैं, जिसकी वजह से डॉ सोने लाल पटेल की मौत की सीबीआई जाँच नहीं करवा रही हैं। उधर प्रयागराज में डॉ पल्लवी पटेल  की छोटी बहन अमन पटेल ने अपनी बहन डॉ पल्लवी पटेल पर राजनीती करने का आरोप लगाया। एक सवाल के जवाब अमन पटेल ने कहा कि पिता की मृत्यु बहुत ही दुखदायी है लेकिन उनके नाम पर राजनीती डॉ पल्लवी पटेल कर रही हैं जो ठीक नहीं  है। सीबीआई जाँच की बात पर अमन पटेल ने कहा कि पूरे समय वे दुर्घटना के बात अपने पिता के साथ थीं और आईसीयू की खिड़की से पिता को देखती रहीं , किस बात पर डाउट है उनकी बहन पल्लवी पटेल को। यह बात अब क्यों याद आ रही है पहले क्यों नहीं याद आयी। वे राजनीति कर रही हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में अमन पटेल ने कहा कि परिवार में  झगडे का कारन लालच है। उनकी बहन ने पूरी सम्मपति अपने नाम करवा लिया जबकि उनका भी हक़ था। इसके लिए वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं और आगे भी जाना हुआ तो जाएँगी।
आप को बता दें कि अपनादल  संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल की मौत कार दुर्घटना में हो गयी थी। उसके बाद राजनितिक विरासत पहले अनुप्रिया पटेल ने संभाला फिर आपसी विवाद होने पर अपना दल एस जिसे अनुप्रिया लीड करती हैं बना। बाद में अपनादल के जिसे डॉ पल्लवी पटेल लीड करती हैं वो बना। लेकिन 2022 में सिराथू से डॉ पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को हराया था।

About The Author