Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, माफिया की जब्त जमीनों पर गरीबों के लिए बनेंगे आवास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने माफियाओं की जो जमीनें जब्त की हैं, वहां गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की भी घोषणा की।

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे। एक हजार योग्य युवाओं को टैबलेट या लैपटॉप देगी सरकार। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। इसके साथ ही 3 हजार करोड़ के फंड से 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की योजना भी लाई जा रही है। इसके साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए युवाओं को भत्ता देने की योजना भी लाई जाएगी।

महंगाई भत्ता बढ़ा

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1 जुलाई से कर्मचारियों को 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा। साथ ही वकीलों को पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.5 लाख रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। सीएम योगी ने बताया कि सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है।

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जो अयोध्या में झांकते नहीं थे आज चिल्ला रहे हैं कि राम हमारे हैं। ब्रज क्षेत्र में जो लोग कंस की प्रतिमा लगाने का दावा कर रहे थे, जिनके लिए राम कृष्ण साम्प्रदायिक होते थे, अब दण्डवत होकर कह रहे हैं कि हम भी भक्त हैं। जो पहले सत्ता में थे तब कुम्भ में कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन कुम्भ के लिए कुछ करते तो टोपी लगाकर मुबारकबाद कैसे देते? अब टोपियां गायब हो गई हैं।’

About The Author