Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

सीएम योगी का बड़ा तोहफा, बागपत में इस तीन नाम से जानी जाएंगी ये सड़कें!

उत्तर प्रदेश में नाम चेंज करने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले को एक बड़ा तोहफा दिया है। तीन सड़कों के नाम चौधरी चरणसिंह, महेंद्र सिंह टिकैत और शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर रखने को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि बागपत जनपद के टांडा-रमाला मार्ग को अब चौधरी चरण सिंह मार्ग के रूप में जाना जाएगा। वहीं छपरौली-बरनावा मार्ग को अब चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग के रूप में जाना जाएगा। ग्राम जोहड़ी में बिजली घर के सामने से ग्राम विजयवाड़ा तक जाने वाली सड़क को दादी चंद्रो तोमर मार्ग के रूप में जाना जाएगा।

21 सितंबर को बिजनौर का दौरा

बता दें कि सीएम योगी 21 सितंबर को बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के पास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। नजीबाबाद तहसील के मौजा मधुसुदनपुर देवीदास में 102 बीघा भूमि में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

मेडिकल कॉलेज के बराबर में बनेगा केंद्रीय विद्यालय

मौजा मदसूदनपुर देवीदास में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज के बराबर में मंदिर के पास खाली पड़ी 50 बीघा भूमि में केंद्रीय विद्यालय भी बनाया जाएगा। विद्यालय के लिए प्रस्ताव कर भूमि आवंटित कर दी गई है। अब स्वाहेड़ी खुर्द में प्रस्तावित स्टेडियम भी स्वीकृत हो गया है, जो 30 बीघा भूमि में बनाया जाएगा।

 

About The Author