Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

नरेंद्र गिरि के निधन पर बोले सीएम योगी, दोषियों को लेकर कही ये बड़ी बात!

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने महंत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से जुड़ी दुखद घटना से जुड़ा कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां की घटना को लेकर बहुत सारे साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। जुटाए गए हैं। यह एक वरिष्ठ धर्माचार्य एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से जुड़ा हुआ मामला है। इस पूरे केस की प्रॉपर्टी को हिस्सा मानते हुए पुलिस की एक टीम काम कर रही है। इसमें एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीआईजी प्रयागराज और मंडल आयुक्त प्रयागराज शामिल हैं। टीम के सभी अधिकारी एक साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा। दोषी अवश्य सजा पाएगा। मेरी सभी लोगों से विनम्र अपील होगी कि संवेदनशील प्रकरण में अनावश्यक बयानबाजी से बचें। जांच एजेंसियों को निष्पक्ष ढंग से कार्य करने दें। जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसको कानून के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि धार्मिक परंपरा के अनुसार पंचक होने के कारण और अनुयायियों, अखाड़ा से जुड़े हुए पदाधिकारियों की राय है कि कल आम जनता के दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर यहां पर बाघम्बरी पीठ पर ही रहेगा। पांच सदस्यीय टीम उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करेगी। उसके उपरांत धार्मिक रीति शास्त्रोक्त पद्धति से समाधि का कार्यक्रम यहां पर संपन्न होगा। सभी एजेंसियां सक्रिय हैं। इस पूरे मामले में हर व्यक्ति आहत है। व्यथित है।

सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र गिरी साधु समाज की समस्याओं को लेकर, धर्म आचार्यों की समस्याओं को लेकर, अखाड़ा के अंदर का हो, अखाड़ा परिषद के अंदर का हो, किसी मठ मंदिर की समस्या हो या फिर अखिल भारतीय स्तर पर समाज और देश के हित में किए जाने वाले निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग प्राप्त होता था। आज वह हमारे बीच में नहीं हैं। उनका दुखद अवसान हम सबके लिए, खासकर धार्मिक जगत के लिए, आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु श्रीराम से, तीर्थराज प्रयाग से, साधु समाज से प्रार्थना करूंगा कि वह जिन कार्यक्रमों को लेकर चले थे इसे आगे बढ़ाने का कार्य होता रहे। इन सब की पूर्ति होने में सकुशल आगे बढ़ाने में उनके सभी सहयोगियों अनुयायियों को प्राप्त हो। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्य संत समाज मौजूद था।

About The Author