Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

भाजपा की गलत नीतियों से घट रहे हैं रोजगार के अवसर -गौरव

बाराबंकी स्पष्ट आवाज। भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार ने आर्थिक ढांचे को तहस-नहस कर दिया है। जनसामान्य का जिंदा रहना दूभर हो गया है। लोग बेबस और लाचार हैं। भाजपा सरकार ने महंगाई रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। लोग कर्ज पर जीवन निर्वाह को मजबूर हो रहे हैं। महंगाई से परेशान होकर मजबूरी में कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली है। उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के अंतर्गत मसौली चौराहे के पास कल्याणी नदी विसर्जन घाट पर अपनी विधायक निधि द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करने के पश्चात विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये। श्री रावत ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में रोजगार के अवसर घट रहे हैं। नौजवानों का भविष्य अंधकार में है और अपराध बढ़ रहे हैं। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार लोगों के घरेलू बजट पर बुरा प्रभाव पड़ने से कर्ज बढ़ रहा है। लोगों की बचत दर घटी है और देनदारियां बढ़ी है। सेविंग में हम 50 साल पीछे हो रहे हैं। लोगों की आमदनी में भारी कमी चिंता जनक है।महंगाई का असर तो रोजाना की खाद्य सामग्री और घरेलू उपयोग के सामान पर भी पड़ रहा है। तेल, घी, दाल, आटा, सब्जी की कीमतों पर कोई रोक न लगने से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। डीजल, पेट्रोल, खाद, बीज के दाम बढ़ने से किसान की फसल की लागत बढ़ गयी है।भवननिर्माण सामग्री ईंट, मौरंग, बालू आदि पर 18 फीसदी जीएसटी लगने से मध्यम वर्ग के सिर पर छत भी नहीं पड़ने वाली है। दवा और जांच महंगी होने से लोग परेशान होकर अपनी जमा पूंजी निकालने को मजबूर हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के चलते बैंक और बीमा में जमा पूंजी डूब जाने के डर से लोग अपनी बीमा पॉलिसी भी सरेंडर कर रह है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों, पिछड़ों से जो वादे किए थे वे वादे ही जुमला निकले। भाजपा की गलत नीतियों का जनता भाजपा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में बेदखल कर करारा जवाब देने के लिए तैयार है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख यासिर अराफ़ात किदवई ,विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उबेद शानू, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रबुद्ध सभा जिला अध्यक्ष करण कुमार मिश्रा, मोहम्मद फारूख प्रधान, मोहम्मद शरीफ कुरैशी प्रधान, कौशल यादव, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद खालिद समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author