Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : अन्त्योदय परिवार को मिलेगी आयुष्मान कार्ड की सौगात, मिलेगी नि:शुल्क सुविधा 

फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का लाभ अंत्योदय कार्ड धारकों को भी मिलेगा। जिले में अंत्योदय आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। जिले में37,329 अंत्योदय कार्ड धारकों के लगभग 1,00,266   लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ दीपक कटारिया  ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना में अंत्योदय कार्ड धारकों को जोड़ा गया है। खाद्य  एवं रसद विभाग में पंजीकृत सभी कार्ड धारकों के कार्ड बने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति देश में आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी अस्पतालों  में अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है। यदि आप प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान  के पात्र सूची में शामिल हैं और आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति व जिनके घर पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान  के तहत पत्र पहुंचे हैं वह सभी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर अपने पास सुरक्षित रखें ताकि  आवश्यकता पड़ने पर योजना का लाभ मिल सकता है। अन्यथा फ्री इलाज से वंचित होना पड़ सकता है।

इस तरह बनेगा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम  समन्वयक डॉ. अमित मिश्र   ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारक या जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से  आयुष्मान भारत योजना के पत्र आये हैं और अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वह सभी पात्र लाभार्थी  कॉमन सर्विस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मित्र से व जनसेवा केंद्रों पर कार्ड बनवा सकते हैं । लाभार्थी को अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड व अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थी  को राशनकार्ड एवं परिवार पहचान पत्र प्रति के साथ आवेदन करना होगा। यह कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।

साथ ही कहा अब तक जिले में लगभग 250 अंत्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं और कुछ अंत्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड पहले से ही बने हुए हैं |

About The Author