Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

बबना झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा- मुख्य विकास अधिकारी

फर्रुखाबाद के न्याय पंचायत बवना ब बना झील की खुदाई एवं जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यम अरुण मौली ने फावड़ा चला कर किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजमणि योगेंद्र पाठक विकास अधिकारी बा आयुक्त स्वत रोजगार विकास खंड अधिकारी नवाबगंज कौशल कुमार गुप्ता सहायक विकासखंड अधिकारी मयंक गौर कुलदीप सिंह प्रशांत कटियार गौरव दिवाकर आदि ने सहयोग किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ए मअरुण बोली ने बताया की ब बना झील की खुदाई इस उद्देश्य के साथ की जा रही है की बवना झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत को राजस्व की प्राप्ति होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके एवं प्रवासी पशु पक्षियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्ध रह सके उक्त भील की खुदाई हेतु कुल 10 भाग चिन्हित किए गए जिसका क्षेत्रफल कुल 26 क्षेत्र है जिसमें न्याय पंचायत भगना से 284 श्रमिक केएमआर निर्गत कर कार्य का शुभारंभ किया गया।

About The Author