Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 28-10-2021 को ग्राम पंचायत विजाधरपुर एवं धनसुआ में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत विजाधरपुर में ए. एन. एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित पायी गयी, आशा द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत में कुछ घर के लोग कई बार कहने के बाद भी टीकाकरण नहीं करा रहे हैं,

खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि जो लोग टीकाकरण नहीं करा रहे हैं उन्हें समझाकर टीकाकरण करना सुनिश्चित करायें। आज ग्राम में 28 व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है। ग्राम पंचायत धनसुआ में निरीक्षण के समय ए. एन. एम., आंगनबाड़ी, 1 अध्यापक उपस्थित पाये गये।

ग्राम धनसुआ में 3 आशा हैं, मौके पर कोई भी आशा उपस्थित नहीं पाई गई। मौके पर उपस्थित ए. एन. एम. द्वारा बताया गया कि आशा द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है और न ही ग्राम का सर्वे किया गया है। जिस कारण ग्राम में टीकाकरण कम हो पा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फर्रुखाबाद को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत धनसुआ की तीनों आशा श्रीमती अनीता कटियार, सर्वेश एवं राजेश की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए। आज ग्राम में 30 व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है।

About The Author