Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में आबकारी,वाणिज्य,परिवहन, विद्युत, नगर पालिका फर्रूखाबाद को अभियान चलाकर वूसली कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि रात में कुछ लगजरी बसे दिल्ली रोड पर चलती है जिनका परमिट नहीं है उनपर उप जिलाधिकारी के साथ कार्यवाही करें वाणिज्य कर/परिवहन विभाग।

अपर जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी पुलिस की ड्यटी लगाकर विद्युत के बड़े बकायेदारों से वसूली कराने के निर्देश दिए। समस्त तहसीलदारों को तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता मे सुधार कराना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामों में चकरोड़ की अधिक समस्या है उनको चिन्हित कर अभियान चलाकर चकरोड़ कायम कराए जाए। विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास हुए मकान/बिल्डिंग निर्माण नहीं होना चाहिए। नक्शा पास होने के भी बाद देखा जाए कि नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य कराया जा रहा है अथवा नहीं।

बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी,अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author