Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 फर्स्ट डोज एवं सेकंड डोज की ड्यू लिस्ट जल्द से जल्द तैयार कराने के निर्देश दिए। ड्यू लिस्ट तैयार कर आशाओं को अवश्य रूप से उपलब्ध करा दी जाए। नोडल अधिकारी डॉ प्रभात ने बताया कि शनिवार तक 70000 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त है।

जिलाधिकारी ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अभियान में ग्राम प्रधान का भरपूर सहयोग लिया जाए। टीकाकरण अभियान में शिक्षक, आशा, आंगनवाड़ी की सक्रियता सुनिश्चित कराएं संबंधित विभाग। टीकाकरण अभियान में रुचि ना लेने वाले एवं सहयोग न करने वाले कर्मचारियों पर त्वरित दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर ब्रह्मदत्त स्टेडियम से किया रवाना

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रचार प्रसार हेतु (वाहन) रैली को हरी झंडी दिखाकर ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ से रवाना किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीएम ने कोविड टीकाकरण के लिए लगाए गए कैम्प का लिया जायजा

जिलाधिकार मानवेन्द्र सिंह ने कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम शेखपुर खजुरी में लगाए गए कैम्प का जायजा लिया। मौके पर ए एन एम द्वारा बताया गया कि कोविड टीकाकरण लक्ष्य  200 के सापेक्ष 149 व्यक्तियों के टीके आज लगाए गए है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मौके पर आंगनबाड़ी सुमनलता अनुपस्थित मिली। बताया कि टीकाकरण में आंगनबाड़ी का सहयोग नही मिलता है। जिलाधिकारी ने तत्काल आंगनबाड़ी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

About The Author