Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: सविता समाज की बैठक में उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा का हुआ आव्हान

फर्रुखाबाद : सविता समाज की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में समाज को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा दी जाने का आव्हान किया गया। शहर के बजरिया शालिग् राम स्थित सविता समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव आवास पर उनकी अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ बर्मा तथा प्रदेश महासचिव रामकृष्ण श्रीवास्तव तथा अनुशासन प्रमुख मिथिलेश कुमार सिंह सविता ने अन्य समाज के लोगों के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र के समीप दीप जल बनकर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ वर्मा ने बताया की संस्था का नवीकरण दिनांक 20 सितंबर को हो गया यह नवीकरण आगामी 5 वर्ष तक के लिए मान्य होगा। समिति के सभी लोग एकजुट होकर कार्य करें। राम किशोर श्रीवास्तव ने कहा हम सभी का दायित्व है कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दे। मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्य काल अगस्त 22:00 तक मान्य है।

उन्होंने कहा है कुछ लोग अपने को व्यक्तिगत रूप से प्रदेश अध्यक्ष कहकर समाज में भ्रांति की स्थिति पैदा कर रहे हैं क्योंकि वह व्यक्ति सविता महासभा का सदस्य भी नहीं है । जबकि यह कायर अपराधिक करते हैं उसके लिए संगठन द्वारा नोटिस जारी किया जाना चाहिए जिससे ऐसी गतिविधियों पर विराम लग सके इस मौके पर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आय प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को सरल वाला करवा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस बैठक में विश्वनाथ बर्मा मिथिलेश कुमार सिंह राज किशोर श्रीवास्तव मुकेश श्रीवास्तव सतीश चंद्र श्रीवास्तव राधेश्याम अनूप कुमार उपदेश कुमार आदि सविता सविता समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author