Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : यश यन साध ट्रस्ट ने लगाया डेंटल कैंप, 250 बच्चों ने दांतों की कराई जांच

यश यन साध ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए डेंटल कैंप मैं 250 छात्राओं ने अपने अपने दांतों की जांच कराई उसके उपरांत बच्चों को निरोगी बस स्वास्थ्य रहने के उपाय बताकर उन्हें योगा मैट् एवं कोलगेट पेस्ट ब्रश उपहार स्वरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम संयोजक एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक ने प्रदान किए। सधबाड़ा स्थित फैंसी ड्राइंग में आज यश य न साध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश  साध चमके स साध के द्वारा डेंटल कैंप का आयोजन समाजसेवी डॉ रजनी सरीन के संयोजन में लगाया गया।

डेंटल कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्रा ने पहुंच कर अवलोकन कर संस्था की तारीफ की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एन ए के पी इंटर कॉलेज ए न ए केपी डिग्री कॉलेज एवं एनसीसी के छात्राओं व क्लासेस के बच्चों ने अपने अपने दांतों का परीक्षण कराया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जहां छात्राओं को नित्य प्रति योगा करने की सलाह देते हुए निरोगी व स्वस्थ रहने के उपाय बताएं वही डॉ रजनी सरीन ने नित्य प्रति दांतों का मंजन कर उन्हें स्वस्थ व निरोगी रखने हेतु बच्चों को जागरूक किया ।

इस मौके पर 250 छात्राओं व अन्य लोगों का दांतो का परीक्षण किया गया इस मौके पर डॉ रजनी सरीन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया वहीं संस्था की तरफ से छात्राओं व अन्य लोगों को योगा करने हेतु योगा मैट एवं दांतो को साफ सुरक्षित रखने हेतु कोलगेट पेस्ट ब्रश उन्हें भेंट की है। वहीं विकलांग जनों को ट्राई साइकिल एवं चार कान की मशीनें बुजुर्गों को प्रदान की गई ट्राई साइकिल एवं कान मशीनें डॉ सतीश चंद्र डॉ रजनी सरीन कार्यक्रम के व्यवस्थापक अमर साध ने लोगों को अपने हाथों से प्रदान की वही डेंटल कैंप में डॉ स्वाति बचानी गगन कैंडी मोनिका सिंह ने सभी आए हुए बच्चों का अन्य लोगों का डेंटल परीक्षण किया । इस मौके पर उदय बाथम सुरजीत रिंकू स सनी रॉबिन साध आयरन साध नितिन शीश मेहरोत्रा आदि ने अमर साध के साथ पूरी व्यवस्था संभाली।

About The Author