Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

गोरखपुर : सीएम योगी ने कन्या पूजन कर लिया आशीष, 111 कन्याओं को कराया भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर के न्यू हाल में 9 कन्याओं के पांव पखारे, चंदन रोली के टीके के लगाए तथा 111 कन्याओं को भोजन कराया।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के नवनिर्मित अन्न क्षेत्र (भवन) में पूरे विधि-विधान व परंपरागत ढंग से कन्या पूजन किया। मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं, एक बटुक भैरव के पांव पखारे। इनका पहले पूजा-अर्चना किया, फिर अपने हाथों से भोजन कराया। उन्हें दक्षिणा देकर विदाई दी। मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से योगी आदित्यनाथ ने भोजन कराया। इनकी भी विदाई दी कि गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान है।

गौरतलब है कि कन्या पूजन का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित था। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले आमंत्रित कन्याएं पूजन स्थल पर पहुंच चुकी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारी-बारी से नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव को खड़ा कर थार में लिए गए शुद्ध जल से उनका पांव पखारा। टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराने का कार्यक्रम शुरू हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी कन्याओं को उनकी थाली में अपने हाथों से भोजन परोसा। वे उनसे पूछ-पूछकर विनम्र भाव से भोजन करते रहे। वे बच्चों को दुलराते भी रहे। भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर सम्मान के साथ विदा किया। मुख्यमंत्री से पूजाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए। कुछ ने तो प्रतिक्रिया भी दी। बोले, योगी बाबा बहुत अच्छे हैं।

About The Author