Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: भू-माफियाओं पर चला योगी का बुलडोजर, मुक्त कराया 150 करोड़ की जमीन

गाजियाबाद में योगी का बुलडोजर चलने से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। योगी सरकार ने भू-माफियाओं के कब्जे से 150 करोड़ की जमीन मुक्त कराया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन व जलशक्ति सिंचाई विभाग ने सिंचाई विभाग की 8.89 एकड़ भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है। इस भूमि की कीमत 150 करोड़ रूपये से ज्यादा है। इस भूमि पर सड़क के सामने भूमाफिया अपनी बताकर ढाबा चला रहे थे, जबकि बाकी जमीन भी कब्जा कर रखी थी।

उपजिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के मसूरी पुल के पास सिंचाई विभाग की 8.89 एकड़ भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था। उन्होंने इस जमीन में ढाबा भी बना रखा था। इसी कड़ी में जलशक्ति सिंचाई विभाग के बुलन्दशहर खंड गंगा नहर खंड व गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भूमि को कब्जे मुक्त करा दिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सिंचाई व अन्य सरकारी विभागों की जमीनों पर भी भू-माफिया काबिज है। जिन्हें चिन्हित कर लिए गया है। जल्दी ही इन जमीनों को भी भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। इस बड़ी कर्रवाई के बाद भूमामाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

About The Author