Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ पर देशभक्ति के रंग में रंगा जनपद, वीर शहीदों को किया याद

एमएलकेपीजी सभागार में स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर जनपद में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर एनसीसी,स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा वीर विनय स्मारक स्थल से लेकर एमएलके पीजी कॉलेज तक देशभक्ति के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।

काकोरी रेल घटना वर्षगांठ कार्यक्रम की अगली कड़ी में एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में लखनऊ में काकोरी रेल घटना स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन जी के अध्यक्षता में आयोजित का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य उपस्थित अधिकारीगण, छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया।

इस मौके पर एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, देशभक्ति से परिपूर्ण नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम जी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष एवं अमर बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने खुशी-खुशी अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के वीर सपूतों की याद में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हम सभी उनके बलिदान को ना भूले एवं उनके दिखाए गए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें।

विधायक बलरामपुर एवं विधायक तुलसीपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं वीरशहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ दिनेश प्रताप सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह, मिलकर पीजी कॉलेज के प्राचार्यगण, छात्र-छात्राएं व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author