Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

kanpur News : एक क्लिक में पढ़ें कानपुर जिले की हर बड़ी खबर

लोन दिलाने को लेकर कॉल सेंटर ने की अमेरिकियो से ठगी, लैपटॉप में 2 लाख डाटा

कानपुर। हंसपुरम नौबस्ता इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करके एक पखवारे भीतर शहर से दूसरे ठगी के कॉल सेंटर का खुलासा किया है। कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को होम लोन और पर्सनल लोन का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। यह कॉल सेंटर इंटर और बीएससी के छात्र संचालित कर रहे थे। पूछताछ में सामने आया है कि इसी तरह के एक दर्जन से ज्यादा ठगी के कॉल सेंटर शहर में चल रहे हैं।

क्राइमब्रांच ने गुरुवार देर रात करीब पौने तीन बजे नौबस्ता हंसपुरम के एक मकान में छापेमारी करके ठगी के अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर को पकड़ा। मकान के ग्राउंड फ्लोर में यह चलाया जा रहा था। मौके से पकड़े गये दो अभियुक्तों की पहचान नौबस्ता हंसपुरम निवासी रवि शुक्ला और आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी विशाल सिंह सेंगर के रूप में हुई है

मामा के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर रहा था सरगना जांच में सामने आया कि रवि अपने मामा के मकान में यह कॉल सेंटर संचालित कर रहा था। पूछताछ में रवि ने बताया कि वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआइपी) से कॉल करके अमेरिकी नागरिकों को कम ब्याज पर होम लोन और पर्सनल लोन का झांसा देकर फंसाते थे। अब तक सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान 70 से 80 लाख रुपए ठगी के साक्ष्य मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दिल्ली में बैठा ठगी का मास्टर माइंड कॉल सेंटर खुलवाकर शहर में जाल फैला रखा है। मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली रवाना हो गई।

लोन स्कीम की हर स्टेप में था ठगी का जाल अंग्रेजी में बात करने में माहिर अभियुक्तों को चेजर कहा जाता है। यह चेजर लोगों से अमेरिकन लैंग्वेज में बात करते थे। जो इनके झांसे में आ गया उससे लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर सबसे पहले 300 से 500 डालर, फिर क्लोजिंग कास्ट के नाम पर लोन राशि का दो प्रतिशत, एडवांस रीपेमेंट के नाम पर 800 से 9000 डालर, लोन के इंश्योरेंस के नाम पर फीस लेते थे। कई लोग जो सही रिस्पांस न देने पर काल करके लोन कैंसिल करवाते थे उनसे कैंसिलेशन के नाम पर फीस लेते थे। इसी तरह हर स्टेप पर ठगी करते थे।

-बिट क्वाइन, क्रिप्टो करेंसी और गिफ्ट कार्ड के रूप में पेमेंट

पेमेंट के लिए ठगी गैंग क्रिप्टोकरेंसी के कई एप का इस्तेमाल करके बिटक्वाइन के जरिये पैसे लेता था। इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी के एप जिनमें क्वाइन स्विच एप, वजीर एक्स एप का इस्तेमाल हो रहा था। कई पेमेंट गिफ्ट कार्ड के रूप में भी लिए जाते थे। कुछ पेमेंट एकाउंट से वाया ट्रांसफर से भी लिया जाता था। नोएडा में बैठा एक और व्यक्ति इन सारे एप से आया पैसा इनके खाते में इन कैश करता था। जब अमेरिकन लोगों को अपने साथ हुए फ्राड की जानकारी मिलती तो वह पलट कर फोन करते थे, लेकिन तब उनका नंबर ब्लाक अभियुक्तों द्वारा ब्लाक किया जा चुका होता था।

ठगी के लिए वीओआईपी कॉल का इस्तेमाल अमेरिकी नागरिकों को काल करने के लिए वीओआइपी (वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल) का प्रयोग किया जाता था। इसके लिए टेक्स्ट नाऊ सोनोटेल का प्रयोग किया जाता था। साथ ही साफ्ट फोन डायलर का भी प्रयोग करते थे इसके दो एप थे जिसका इस्तेमाल किया करते थे पहला था एक्सटेन और दूसरा एक्सलाइफ एप था। इसके माध्यम से फोन करके बात की जाती थी।

इससे पहले काकादेव में पकड़े गए कॉल सेंटर की जांच पड़ताल में ही इस कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करके ठगी का कॉल सेंटर चलाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 5 हार्ड डिस्क, 1 लैपटाप, 2 मोबाइल बरामद हुए। लैपटाप में 2.50 लाख विदेशी लोगों का डाटा मिला है। साथ ही कई अमेरिकी लोन देने वाली कंपनियों के फार्म फारमेट भी सेव मिले हैं।

दबंगों ने बिजली कारीगर को पीटा पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की लगाई गुहार

कानपुर। थाना चकेरी अंतर्गत मकान 147 केडीए कॉलोनी सनिगवां निवासी बिजली कारीगर सूरज ने दबंगों के खिलाफ गाली गलौज जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घुसो व लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं मारपीट में दबंगों के साथ जितेंद्र नामक सिपाही शामिल था। जिसकी वजह से पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिख रही है आरोपी सिपाही कुछ माह पूर्व सनिगवां पुलिस चौकी में तैनात था पुलिस ने  पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया।

पीड़ित ने थाने से लेकर आला अधिकारियों को तहरीर देकर बताया की 23 जुलाई को जाजमऊ से 9:30 बजे रात को जाजमऊ से कार्य करके अपने घर जा रहा था उसी समय मंगला विहार बीयर ठेके के पास शिवम व मोनू ने  सिपाही की मदद से अपने अज्ञात दो साथियों के साथ रोक लिया और लात घूसो व लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा जिससे सीने के पास की हड्डी टूट गई दलित युवक सूरज ने क्षेत्रीय पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दिया परंतु पुलिस ने घटना में शामिल सिपाही के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की आज पीड़ित ने थाने से लेकर आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र व ईमेल भेज कर रिपोर्ट दर्ज करा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

महिला होमगार्ड ने इमानदारी की पेश की मिसाल, पड़े मिले रुपये, मोबाइल किये वापस

कानपुर। महिला होमगार्ड इंद्रापाल द्वारा सड़क पर पडे़ मिले रुपए एवं मोबाइल को उसके मालिक तक  पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया| यह मामला हैं,थाना पनकी कानपुर नगर के चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया का जो महिला होमगार्ड  जो नारी निकेतन राजीव विहार गुरु देव पैलेस कानपुर में नाइट ड्यूटी में तैनात हैं जिसे पनकी पड़ाव में पॉलिथीन बैग में भरा सामान दिखाई पड़ा

जिसमें मोबाइल की लाइट जल रही थी सड़क से बस के गुजर जाने के बाद पैदल चल रही इंद्रापाल की निगाह पॉलिथीन बैग में पड़ी जिसे उन्होंने  उठाया और बारिश के कारण अपने बैग में रखकर ड्यूटी पर अपने साथ ले गई अपने कार्यालय में पहुंच कर उस पॉलिथीन बैग में रखा सामान को देखा जिसमें दो मोबाइल सैमसंग कंपनी का एक घड़ी व ₹ 20500 नगद रुपए के साथ अन्य जरूरी कागजात जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड एटीएम डीएल देखें  रात बीत जाने के बाद आज 30 जुलाई को सुबह थाना पनकी कानपुर नगर में उपस्थित होकर कार्यवाहक थाना प्रभारी राहुल कुमार को महिला होमगार्ड द्वारा सारा सामान सुपुर्द किया गया एवं जानकारी दी गई।

कार्यवाहक थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित उप निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को बताया कि इस संबंध में जानकारी कर खोए हुए व्यक्ति के पास तक सुपुर्दगी का कार्य कराए तो उप निरीक्षक द्वारा मोबाइल के माध्यम से जानकारी कर सूचना देकर उन्हें खोए हुए सामान एवं रुपए थाना पनकी कानपुर नगर में उपस्थित होकर शीघ्र प्राप्त करने के लिए आने को कहा गया तो तब तत्पश्चात बालापुर सिंहपुर थाना विठूर  निवासी विजय एवं उनका साला जितेंद्र नकशापुरवा थाना ग्वालटोली थाना उपस्थित होकर अपनी बात बताएं।

विजय ने कहा कि हम साले बहनोई अकबरपुर थाना अंतर्गत अपना कार्य निपटा कर वापस घर आ रहे थे बारिश होने के चलते रास्ते में मेरे पॉलिथीन बैग में रखा सामान कहीं गिर गया थातो इस संबंध में जब उससे पूछा गया कि आपका सामान मैं क्या-क्या है और अपना परिचय दें इसके बाद महिला होमगार्ड इंद्रापाल द्वारा उन्हें सुपुर्द कराया गयासाले बहनोई के द्वारा अपना अपना सामान ले लिया गया।

जिसमें पर्स में रखें ₹ 20500 में ₹3000 विजय व 17500 /- रुपए साले जीतेंद्र के और एक घड़ी के साथ सारा सामान दे दिया गया महिला होमगार्ड की आर्थिक मजबूरियां घर में पिता का चल रहा इलाज में होने वाले खर्च के रूप में उसे रुपए भी प्राप्त हुए और मोबाइल परंतु उसने अपनी ईमानदारी जिंदा है की कहावत एवं इंसानियत की नजीर पेश कर थाना पनकी के क्षेत्रीय लोगों  का मनोबल ऊंचा किया और अपने विभाग में अपना स्थान ईमानदारी की पेश की गई जिस में मौजूद समस्त लोगों ने मिष्ठान मंगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया साथ ही रक्षाबंधन त्यौहार के रूप में भाई बहन के रिश्ते की नजीर पेश कर साले बहनोई द्वारा 3100/-  रुपए देकर पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर धन्यवाद दिया गया इस मौके पर उपस्थित राजवीर सिंह उदयभान भदौरिया मुकेश यादव महिला कांस्टेबल रमा यादव बीना यादव  धर्मेंद्र सिंह आदि थे।

अलसी के तने से धागा निकालने की नई तकनीक का किया इजाद

कानपुर। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अलसी के तने से धागा निकालने की नई तकनीक का विकास किया है। अलसी फसल उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की रबी मौसम की प्रमुख फसल है। जो मुख्यतय: तेल प्राप्त करने हेतु उगाई जाती है। वर्तमान में अलसी फसल का देश में 7.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल है। जबकि उत्तर प्रदेश में 0.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल तथा प्रदेश में उत्पादन 0.18 लाख मैट्रिक टन है।

अलसी फसल के मूल्य संवर्धन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अनेक प्रयास किए गए जिनमें अलसी के तेल देने के साथ-साथ रेशा देने वाली प्रजातियों का विकास किया गया । जैसे शिखा, रुचि, रश्मि, पार्वती, गौरव,राजन आदि प्रमुख उन्नतशील प्रजातियां हैं जो द्विउद्देशेय है। अलसी के दाने में पोषक तत्व भरपूर होने के कारण मूल्य संवर्धन एवं अलसी से रेशा प्राप्त करने की तकनीकी का विकास किया गया ।

अलसी फसल के तनो से रेशा निकालने में विश्वविद्यालय ने कई परीक्षण किए। पूर्व तकनीकी के अनुसार अलसी के तने से सामान्य रेटिंग विधि से धागा निकालने में 7 से 10 दिन का समय लगता था। अब विश्वविद्यालय के टेक्सटाइल एवं क्लॉथिंग विभाग में सेवारत वैज्ञानिक डॉ रितु पांडे द्वारा धागा निकालने की विधि एवं समय कम करने पर कई परीक्षण किए गए। जिसमें धागे की गुणवत्ता भी प्रभावित न हो यह भी ध्यान रखा गया है। इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें जेल रेटिंग तकनीकी से धागा निकालने की विधि में सिर्फ 4 या 5 घंटे बाद धागा निकाला जा सकता है। और धागे की गुणवत्ता भी प्रभावित नहीं होती है।

इस तकनीकी का पेटेंट कार्यालय भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। निदेशक शोध डॉ एच जी प्रकाश ने बताया कि इस विधि से अलसी के तनो से कम समय में धागा निकाला जा सकता है। जिससे अलसी उत्पादक किसान वह धागा निकालने वाले उद्यम लाभान्वित होंगे। कुलपति डॉक्टर डी.आर.सिंह ने कहा कि जेल रेटिंग बिधि से अलसी के तने से धागा निकालने की तकनीकी का पेटेंट होने से विश्वविद्यालय  के लिए गौरव की बात है।इस शोध से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को कुलपति ने शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रवादी पार्टी ने महापुरुषों को ज्ञापन दे की भारत रत्न देने की मांग

कानपुर। जिला अध्यक्ष ज्योतेन्द्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में राष्ट्रवादी पार्टी आफ इण्डिया ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर संविधान निर्माण में अप्रतिम योग दान देने वाले महापुरुषों को संयुक्त रूप से संविधान निर्माता घोषित करते हुये उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की। प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन पत्र से पार्टी ने कहा कि संविधान निर्माण में विशेष योगदान देने वाले महापुरूषों को संविधान निर्माता के तौर पर वह सम्मान और ख्याति नहीं मिली जिसे वे हकदार थे।

बाल पुष्टाहार एवं महिला पोषाहार पर दो दिवसीय प्रशिक्षण में 60 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रतिभाग

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर द्वारा कुलपति चंद्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल पुष्टाहार एवम महिला पोषाहार विषय पर 29 एवं 30 जुलाई 2021 ब्लॉक कार्यालय मैथा में सम्पन्न कराया जा रहा। कार्यक्रम के पहले दिन  मैथा ब्लॉक के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों से 60 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर देहात के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार  ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से वार्ता करते हुए कहा कि माँ जो कि अन्नपूर्णा है परिवार की उसको पोषण विज्ञान की जानकारी अति आवश्यक है जिससे कि परिवार सम्पूर्ण पोषण युक्त भोजन मिले और हम सुपोषित समाज का निर्माण करने में सक्षम हो। डॉ अशोक ने कार्यकत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का योगदान अतुलनीय है और अगर वे ठान ले तो गांव से कुपोषण को काफी हद्द तक मिटाया जा सकता है।  कार्यक्रम में लालमणि वर्मा इंजीनियर व शिक्षक इटावा इंजीनियरिंग महाविद्यालय ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौर ऊर्जा का प्रयोग करने की जानकारी देते हुए बताया कि यह भोजन बनाने की सबसे सुरक्षित विधि है इससे भोजन पकाने में होने वाले पोषक तत्त्वों का क्षरण नही होता।

वर्मा ने कहा की बायोगैस भी एक ऐसी विधा है जिससे कि खेतो के लिए उर्वरक के साथ ही भोजन बनाने के लिए ऊर्जा भी मिलती है। जिससे भूमि पोषण युक्त होगी जिससे अनाज पोषण युक्त हॉग और समाज पोषण युक्त होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ ग्रह वैज्ञानिक डॉक्टर मिथिलेश वर्मा ने बच्चों के नैतिक शिक्षा एवं विकास पर जोर दिया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गृह वैज्ञानिक डॉ. निमिषा अवस्थी ने बताया कि भोजन में प्रोटीन,विटामिन,वसा,शर्करा, मिनरल्स व पानी कुल 6 पोषक तत्त्वों होते हैं। और प्रत्येक व्यक्ति को उसकी उम्र,लिंग,कार्य के अनुसार पोषक तत्त्वों की आवश्यकता होती है। और ऐसा भोजन जिसमें शरीर की आवष्यकतानुसार पोशक्ततत्वो का समावेश हो उसे संतुलित भोजन या संतुलित थाली कहते हैं।

अतः आप गांव स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षित करें उन्हें संतुलित थाली परोसने को प्रेरित करें। डॉ अवस्थी ने कहा कि बच्चों की उचित वृद्धि हेतु उन्हें सामान्य व्यक्ति से अधिक पोषक तत्त्वों कि आवश्यकता होती है अतः उन्हें मशरूम, बाजरा, मक्का, सहजन, दूध पनीर व दूध युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन जरूर करवाएं। साथ ही गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के एनीमिया उन्मूलन हेतु भी समुचित प्रयास आपके द्वारा किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सी.डी. पी. ओ. मैथा सुमनलता ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गांव में अपना हस्तक्षेप बढ़ाने के लिए आश्वस्त करते हुए । कहा कि आपका रोल कुपोषण से लड़ाई में अद्वितीय है अतः वे गंभीर होकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन निमिषा अवस्थी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के अध्य्क्ष डॉ अशोक कुमार ने किया।

मंडल कार्यसमिति की बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव पर दिए दिशा निर्देश

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा क्षेत्र में श्याम नगर मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष, कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक रहे। छावनी विधानसभा पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक का फूलों की माला पहनाकर कर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी पड़ेगी।

योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में जाकर बताना होगा। घर से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत करना होगा। विपक्षी राजनीतिक दलों को आईना दिखाने का काम करना होगा। के किस तरह से विपक्षी राजनैतिक दल सरकार के अच्छे कार्यों में रोड़ा बनने का काम कर रहे हैं। वही रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि विजय बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सभी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करके 2022 में फिर उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने का काम करेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित दक्षिण अध्यक्ष डॉ बीना आर्या, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, राकेश बाजपेई अनिल दीक्षित पूनम बाजपेई चिंता सिंह चंदेल बीएल पांडे, दिनेश मिश्रा सुषमा सिंह चौहान प्रेम नाथ विश्नोई आदि लोग मौजूद रहे।

एमएलसी के तैलचित्र पर किया माल्यार्पण

कानपुर। प्रख्यात कानूनविद, शिक्षाविद, एम.एल.सी. एवं समर्पित समाजसेवी स्वर्गीय जगेन्द्र स्वरूप “बबुआ ” की 7वीं पुण्यतिथि पर सिविल लाइंस कार्यालय में पुष्पांजलि सभा करके मनायी गयी। पुष्पांजलि सभा में स्व. स्वरूप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित किये।सभा  में लोगों ने स्वरूप के   व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. जगेन्द्र स्वरूप ने अपने जीवन में हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी और सार्वजनिक एवं मानवीय जीवन मूल्यों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहे, लगातार 34 वर्षों तक जनप्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया।

जिसकी चर्चा आज भी राजनीतिक गलियारे और समाज में होती है, वह राजनीतिज्ञों में सन्त महात्मा थे। सभा का संचालन राकेन्द्र मोहन तिवारी ने किया। पुष्पांजलि सभा में हरीनाथ पाण्डेय, अतहर नईम, श्यामदेव सिंह, सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी ने सम्बोधित किया। प्रमोद मिश्र, के.डी. दुबे, दिनेश सिंह, भारत पाल, सुभाषचन्द शर्मा, ललित जोशी, प्रदीप मिश्र, कुंजीलाल, हुबलाल, विशाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

पुरुषोत्तम श्री राम पीजी कालेज में हुआ जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन समारोह

घाटमपुर। विकासखण्ड पतारा के पुरुषोत्तम श्री राम पी0 जी0 कालेज, नन्दना, पतरसा, घाटमपुर में  जनप्रतिनिधियों के अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी एवं पं दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया गया जिसमें कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय  मनोज भदौरिया (क्षेत्रीय सह-संयोजक-शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।

 

भाजपा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विशिष्ट अतिथि विधायक घाटमपुर विधानसभा  उपेन्द्र नाथ पासवान का सम्मान श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन मनोज भदौरिया के द्वारा माल्यार्पण एवं प्रभु श्री राम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया एवं जिलाध्यक्ष, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा सभी निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट करके किया गया एवं सभी नवनिर्वाचितों को शुभकामनायें दीं।

साथ में सर्वेश यादव-जिला उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध शुक्ला-जिला मंत्री, ओम तिवारी मण्डल अध्यक्ष पतारा, राकेश चौधरी मण्डल अध्यक्ष रेउना, रविशंकर अग्निहोत्री-प्रधान संघ जिला अध्यक्ष, कार्यक्रम के संचालक-प्रबल प्रताप सिंह, कार्यक्रम संयोजक-मनीष शर्मा-मण्डल उपाध्यक्ष, सर्वेन्द्र शुक्ला-मण्डल उपाध्यक्ष, सूर्य पाल सिंह -मण्डल महामंत्री, अरुण शर्मा -मण्डल महामंत्री, सोनू तोमर -मण्डल महामंत्री, संजीव माथुर-मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो, विमल चक -मण्डल मंत्री, कोमल वर्मा-मण्डल मंत्री, भूपेंद्र सिंह आदि सभी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं  क्षेत्र के सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दिया अवार्ड

कानपुर। ज्योतिषाचार्य और हस्तरेखा एक्सपर्ट प्रेम नारायण द्विवेदी को लखनऊ में एक निजी समारोह में सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (एमएसएमई व इन्वेस्टमेंट) डॉ सिद्धार्थनाथ सिंह और राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल (रूरल डेवलपमेंट) ने ट्रॉफी और मोमेंटम देकर उन्हें सम्मानित किया। बेहद साधारण किसान परिवार में जन्में पी०एन० द्विवेदी को ज्योतिष विद्या पिता से विरासत में मिली है।

अखिल भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, मद्रास के कानपुर चैप्टर से उन्होंने ज्योतिष प्रवीण और ज्योतिष विशारद की उपाधि हासिल की। वर्तमान में विख्यात कंपनी ए०एफ०पी०एल० ग्लोबल प्रा. लि. में डायरेक्टर पद पर होने के बावजूद पी०एन० द्विवेदी ज्योतिष के माध्यम से जनसेवा कर रहे है। सम्मान समारोह के दौरान पी०एन० द्विवेदी और उनकी पत्नी के अलावा लखनऊ के कई गड़मान्य अतिथि मौजूद रहे।

About The Author