Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: दो नाव नदी में डूबने से 25 लोग लापता

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में एक के बाद एक दो बड़े नाव हादसा हो गए। घघरा नदी में अलग-अलग समय पर नाव पलट जाने से 25 लोगों के लापता होने की आशंका है। तीन लोगों को बचा लिया गया है। घाघरा नदी पार कर खेत जा रहे ग्रामीणों की नाव तेज बहाव में बह गई। पांच किलोमीटर दूर जाकर नाव एक टापू में फंस गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाएं।

मिर्जापुर गांव के रहने वाले सुन्दर, बृजमोहन, अशोक, ढोंढे, दीपू, देवेन्द्र, राजेन्द्र, कृपा दयाल मुरारी और राजू समेत कई अन्य लोग बुधवार सुबह नाव में बैठकर नदी पारकर अपनी खेत की ओर जा रहे थे। पानी के तेज बहाव में नाव बह गई। बहते-बहते वह पांच किलोमीटर दूर एक टापू में जा फंसी। नाव में सवार लोग टापू में देखे गए हैं। घटना की जानकारी जिलाधिकारी, एसपी समेत तमाम प्रशासिनक व पुलिस के अधिकारी मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को सकुशल वापस लाने की जुगत में है।

जिलाधिकारी ने टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए शासन से हेलीकाप्टर की मांग की है। वहीं, घटना को देखते हुए जिला व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। एनडीआरएफ की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।

About The Author