Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले, 88 दरोगा और 138 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर                  

प्रयागराज रेंज में वर्षों से नौकरी कर रहे जिन पुलिसकर्मियों की समयावधि पूरी हो चुकी है, उनका जिले से ट्रांसफर किया जा रहा है। आईजी केपी सिंह ने रेंज के चारों जिलों के पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है। इन्हें तत्काल रिलीव करने का आदेश दिया गया है।

प्रयागराज रेंज में वर्षों से नौकरी रहे जिन पुलिसकर्मियों की समयावधि पूरी हो चुकी है, उनका जिले से ट्रांसफर किया जा रहा है। आईजी केपी सिंह ने रेंज के चारों जिलों के पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है। इन्हें तत्काल रिलीव करने का आदेश दिया गया है।

प्रयागराज में तैनात छह इंस्पेक्टर, 88 दरोगा और 139 हेडकांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है। वहीं प्रतापगढ़ से 7 इंस्पेक्टर, 48 दरोगा और 13 हेड कांस्टेबल, कौशाम्बी जिले से तीन इंस्पेक्टर, 11 दरोगा और 51 हेड कांस्टेबल और फतेहपुर जिले में तैनात 6 इंस्पेक्टर, 41 दरोगा और 27 दीवान का ट्रांसफर हुआ है। इसके अलावा सिपाहियों की सूची भी जारी हुई, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।

बताया जा रहा है कि एक जिले में सिपाही की 15 साल, दीवान 10 और दरोगा की पांच साल की समयावधि है। समय पूरा होने पर उन्हें दूसरे जिले में भेजा जा रहा है। आईजी केपी सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को जल्द ही रिलीव करने का सभी कप्तानों को निर्देश दिया गया है। ट्रांसफर-पोस्टिंग की हमेशा ही पुलिसकर्मी किसी न किसी कारण से रोकवाने के लिए जुगाड़ लगाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है।

About The Author