Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

खनन कार्यों व उप खनिजों के परिवहन  की लगातार निगरानी की जाए  – माला श्रीवास्तव

लखनऊ(। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव के निर्देश पर  जनपद रामपुर एवं बांदा में अवैध खनन एवं परिवहन की प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत निदेशालय के जाँच दल के माध्यम से जाँच करायी गयी। जाँच दल द्वारा 18 अक्टूबर को जनपद रामपुर में खनिजों के परिवहन करने वाले 50 वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें से पाँच वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के खनिजों का परिवहन किये जाने के कारण उन्हें थाना- अजीमनगर व गज की अभिरक्षा में दिया गया है। जाँच दल द्वारा जनपद रामपुर में चार स्टोन क्रेशर की भी जाँच की गयी, जिसमें 01 केशर पर स्टाक में एम0एम0-11 की मात्रा के सापेक्ष लगभग 135 घनमी0 तथा दूसरे स्टोन क्रेशर पर 54 घनमी० अधिक खनिज का भण्डारण पाया गया। निदेशालय के दूसरे जाँच दल द्वारा  जनपद बांदा के खनन क्षेत्रों की जाँच के दौरान ग्राम मरौली खादर खण्ड संख्या-5 में स्वीकृत बालू ध् मोरम के खनन पट्टा के क्षेत्र की जाँच की गयी। जाँच के दौरान पट्टेधारक द्वारा निर्गत किए गए अभिवहन प्रपत्र के सापेक्ष खनन क्षेत्र से 971 घनमी0 का अधिक खनन किया जाना पाया गया। जाँच के दौरान पायी गयी अनिमित्तओं के संबंध में सम्बधित पट्टाधारक, क्रेशर संचालक व वाहन स्वामी पर कार्यवाही की गयी है। खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने खनन अधिकारियों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खनन कार्यो व उप खनिजों के  परिवहन पर कड़ी व पैनी नजर रखी जाय।जनपदों में अवैध खनन एवं परिवहन के पयर्वेक्षण में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित जनपदीय अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

About The Author