Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

लखनऊ: राजाजीपुरम से देवा शरीफ के बीच इस दिन से चलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

नगरीय परिवहन प्रशासन लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा शरीफ के बीच 11 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन बुधवार से करने जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों को जोड़ते हुए नया रूट बनाया गया है।

नगरीय परिवहन प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा शरीफ के बीच 11 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन एक दिसम्बर (बुधवार) से शुरू किया जाएगा। राजाजीपुरम से देवा शरीफ के लिए ग्रामीण इलाकों को जोड़ते हुए नया रूट बनाया गया है। लखनऊ में 100 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होना है। इसमें से 60 बसें लखनऊ आ गई हैं। 40 नई इलेक्ट्रिक बसें अभी आनी हैं।

राजाजीपुरम से देवा शरीफ के लिए नया रूट

नगरीय परिवहन ने लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा शरीफ के लिए नया रूट बनाया है। यह रूट राजाजीपुरम से शुरू होकर चारबाग बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जीपीओ, हजरतगंज चौराहा, निशातगंज, बादशाह नगर, पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा, चिनहट, टाटा मोटर्स, माती, रास्वरूप विश्वविद्यालय, ग्वारी चौराहा होते हुए देवा शरीफ तक जाएगा।

इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया

नगरीय परिवहन प्रशासन ने लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा शरीफ के लिए नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया 55 रुपए, चारबाग से देवा शरीफ के लिए 49 रुपए, हजरतगंज जीपीओ से देवा शरीफ के लिए 43 रूपए, निशातगंज से देवा शरीफ के लिए 43 रुपए, बादशाह नगर से देवा शरीफ के लिए 37 रुपए, चिनहट

से देवा शरीफ के लिए 32 रुपये, टाटा मोटर्स से देवा शरीफ के लिए 26 रुपये, माती से देवा शरीफ के लिए 26 रूपए, राम स्वरूप विश्वविद्यालय से देवा शरीफ के लिए 21 रुपये और ग्वारी चौराहा से देवा शरीफ के लिए 11 रुपये निर्धारित किया है।

सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस का कहना है कि जनता की मांग पर राजाजीपुरम से देवा शरीफ के बीच इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होने जा रहा है। इस नए रूट पर 15 मिनट से आधे घंटे के अंतराल पर दोनोंं ओर से बसें यात्रियों को उपलब्ध होंगी। नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग की व्यवस्था राजाजीपुरम स्थित डिपो में की गई है।

About The Author